सीटें अभी फाइनल नहीं,प्रचार की पूरी तैयारी,INDIA गठबंधन को जल्दी चुनाव की आशंका

INDIA गठबंधन

StatesNews Desk Delhi; विपक्ष के 28 दलों वाले INDIA गठबंधन की तीसरी मीटिंग मुंबई में शुक्रवार को हुई। जिसमे 14 सदस्यों की एक समन्वय समिति का फैसला हुआ। इसके अलावा ‘जुड़ेगा भारत,जीतेगा इंडिया’ का नारा भी तय हुआ।

 

विपक्ष के 28 दलों वाले INDIA गठबंधन की तीसरी मीटिंग मुंबई में शुक्रवार को हुई। जिसमे 14 सदस्यों की एक समन्वय समिति का फैसला हुआ। इसके अलावा ‘जुड़ेगा भारत,जीतेगा इंडिया’ का नारा भी तय हुआ। लेकिन इस बैठक मे सीट शेरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई और न ही कोई समझोंता होता दिख रहा है। हालांकि मीटिंग मे जल्दी लोकसभा चुनाव की आशंका और सत्र को लेकर संदेह जरूर दिखाई दिया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीटिंग के बाद कहा की कब चुनाव हो जाए,कुछ भी कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा की अब कोई ठिकाना नहीं है। चुनाव समय से पहले ही कभी भी हो सकता है।

 

उनसे पहले उद्धव ठाकरे और मलिकार्जुन खरगे के भाषण मैं भी संसद के विशेष सत्र को लेकर आशंका दिखी। उद्धव ठाकरे ने कहा की ये अब सेशन बुलाने जा रहे है। अब क्या होगा ये तो आधी रात को कोई भी ऐलान कर देते है की ये बंद है वो बंद है। आखिर अचानक विशेष सत्र क्यों बुलाना पड़ा।

मलिकार्जुन खरगे ने कहा की किसी को यह पता नहीं है की सत्र क्यों बुलाया जा रहा है। कभी संकट की स्तिथि मे सत्र को नहीं बुलाया। आखिर चीन के मुद्दे पर, नोटबंदी पर और मणिपुर जैसे संकट को लेकर सेशन क्यों नहीं बुलाया। मोदी जी भले कहते है की न खाऊँगा और ना खाने दूंगा। लेकिन वह कुछ लोगों को तय करके खाने दे रहे है।

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा की हम लोगों ने तय कर लिया है की देश की हर राज्य की राजधानी में जाएंगे और प्रचार करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा की अभी जो केंद्र मे है,वो अब हारेंगे। नीतीश कुमार ने ये भी कहा की इन लोगों ने मीडिया पर ही कब्जा कर लिया है। इन लोगों की बात ज्यादा छपती है और दूसरे लोगों का कुछ भी नहीं छपता।

एक बार जब आजाद होंगे तो फिर जो सही लगेगा,वही लिखना। आज कल ये लोग कोई काम नहीं करते,उनकी सिर्फ तारीफ होती है। ये लोग देश के इतिहास को भी बदलना चाहते है। हम देश का इतिहास नहीं बदलने देंगे। समाज के हर तबके का उत्थान होगा और किसी की उपेक्षा नहीं होगी।

 

खरगे बोले -हर राज्य की राजधानी मे जाएंगे,प्रचार जल्द शुरू होगा 

वही मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा की हम सभी राज्यों की राजधानियों में जाएंगे और मीटिंग करेंगे। ये लोग ईडी,सीबीआईऔर विजेलेंस का गलत इस्तेमाल कर रहे है। में भी 55 सालों से राजनीति मे हूँ, लेकिन आज तक नहीं देखा । उन्होंने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से बात नहीं की। विपक्ष के नेता से चर्चा नहीं की और खुद से ही तय करके विशेष सेशन बुला रहे है। उन्होंने कहा की लोग नोटबंदी में परेशान थे,तब भी सत्र नहीं बुलाया गया। उन्होंने कभी भी जनता की मुसीबत में सत्र नहीं बुलाया। ये लोग धीरे-धीरे तानाशाही की ओर जा रहे है।

लालू यादव बोले -मेरे तो 5-6 ऑपरेशन हो गए है,मरने से नहीं डरता 

मीटिंग के बाद लालू यादव भी अपने ही अंदाज मे दिखे। उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी के झांसे मे आकार मेरे परिवार के 11 लोगों ने खाते खुलवा लिए की काला धन आएगा तो हमे भी एक बड़ी रकम मिल जाएगी। लेकिन हम भी ठगे गए। उन्होंने कहा की अब मुझे मरने का डर नहीं है। मेरे 5 से 6 ऑपरेशन हो गए है और आप लोगों के आशीर्वाद से जीवित हूँ । मेरा हौसला काफी मजबूत है की मोदी सरकार को हटाकर के ही दम लेंगे। मोदी जी आप लो मैं तो आपसे पहले से ही लड़ता रहा हूँ। मैंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है। कोई शौक से नहीं करवाया है। सिंगापूर मे रहने वाली मेरी बेटी ने जीवनदान दिया है। इन्होंने तो जब गुजरात में दंगा करवाया तो दूसरे देशों मे इनकी एंट्री ही बैन हो गई थी। में तो उस दौर मे गमछा बिछा कर संसद मे बैठ गया था की मोदी को गिरफ्तार करो वरना नहीं उठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.